Inspirational QuotesMoral Stories

मंदिर में विशिष्ट व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था

आज मंदिर में बहुत भीड़ थी,
एक लड़का दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन को कुतुहल से देखरहा था।
तभी पास में एक पंडित जी आ गए और बोले-

“आज बहुत लम्बी कतार है, यूँ दर्शन न हो पाएंगे,
विशिष्ट व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था है,

रु 501 दो में सीधे दर्शन करवा दूँगा !
“लड़का बोला-” रु 1001 दूंगा,

भगवान से कहो बाहर आकर मिल लें,

कहना- मैं आया हूँ !
“पंडितजी बोले-” मजाक करते हो,

भगवान भी कभी मंदिर से बाहर आते हैं क्या ?

तुम हो कौन ?”
लड़का फिर बोला-” रु 11000 दूंगा,

उनसे कहो मुझ से मेरे घर पर आकर मिल ले !
“पंडितजी (सकपका गए और)

बोले-“तुमने भगवान को समझ क्या रखा है?
“लड़का बोला-” वही तो मैं बताना चाहता हूँ कि

आपने भगवान को क्या समझ रखा है?????

One thought on “मंदिर में विशिष्ट व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था

  • I want reading and I conceive this website got some genuinely useful stuff on it! .

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *