धन और यश पाने के लिए करें लक्ष्मीजी की पूजा…
— और संपत्ति की देवी हैं–धन मां लक्ष्मी.
— माना जाता है कि समुद्र से इनका जन्म हुआ और इन्होंने श्रीविष्णु से विवाह किया.
— इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है.
— अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.
— ज्योतिष में शुक्र ग्रह से इनका सम्बन्ध जोड़ा जाता है
— इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है.-
— कितनी भी धन की समस्या हो, अगर विधिवत लक्ष्मीजी की पूजा की जाए, तो धन मिलता ही है.
— इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है.
I’m curious to find out what blog system you’re working with? I’m having some small security problems with my latest website and I’d like to find something more safeguarded. Do you have any solutions?