Thinking Of The Day

एक औरत ने भी हद कर दी

एक औरत ने भी हद कर दी…

 

उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा

 

जिसमे एक योजना बताई

 

की

 

दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे

 

 

और

 

 

आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए जिससे ये फायदे होंगे !

 

 

1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।

 

 

2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।

 

3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।

 

4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।

 

( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )

 

नई सोच को सलाम
😂😂😂😂😂😂😂

One thought on “एक औरत ने भी हद कर दी

  • I truly enjoy examining on this site, it holds great content. “Heavier-than-air flying machines are impossible.” by Lord Kelvin.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *