स्वयं को संगठन से जोड़े रखे
संगठन में – कायदा नही,
व्यवस्था होती है ।
संगठन में – सूचना नही,
समझ होती है ।
संगठन में – कानून नही,
अनुशासन होता है।
संगठन में – भय नही,
भरोसा होता है ।
संगठन में – शोषण नही,
पोषण होता है ।
संगठन में – आग्रह नही ,
आदर होता है ।
संगठन में – सम्पर्क नही ,
सम्बंध होता है ।
संगठन में – अर्पण नही ,
समर्पण होता है ।
इसलिये स्वयं को संगठन से जोड़े रखे