Maa Durga Navratri Shayari Hindi
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
शुभ नवरात्रि
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा