“नींद की गोलियाँ” – Heart Touching Story
माँ से प्यार करते हैं तो एक बार जरूर पढें 👇
👇
👇
••••••••••••••••••
नींद की गोलियों की आदी हो चुकी बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी।
बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी।
बहू डॉक्टर थी।
बहू सास को नींद की दवा की लत के नुक्सान के बारे में बताते हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी।
जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा दिखाकर नींद की गोली पाने की कोशिश की।
अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।
बेटे ने आते ही कहा:
“‘माँ मुहं खोलो।'”
.
पत्नी ने मना करने पर भी बेटे ने जेब से एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।
पानी भी पिला दिया
।
गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी।
.
पत्नी ने कहा:
“आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।”
पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।
विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के
चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।
धीरे से बोली-
“आप माँ के साथ चीटिंग करते हो।”
“बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके कई चीजें खिलाई है।
पहले वो करती थीं, अब मैं बदला ले रहा हूँ।”
यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा। 🙂
.
यह कहानी ने आप के दिल को छुई हो तो लाईक व कमेंटस् जरूर करें और कहानी आप को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें।
_▄▄_
Hello there, I found your site via Google while looking for a related topic, your website came up, it looks good. I have bookmarked it in my google bookmarks.
This internet site is my breathing in, rattling wonderful style and perfect subject matter.
of course like your web-site but you need to check the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I will certainly come back again.