❥━━━━━💔━━━━━❥
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।
“जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर भगवान् का नाम आए, वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान-इंसान के काम आए !!”
¸.•*””*•.¸
🌹💔🌹