शराब की बोतल लेकर घर की तरफ़ जा रहा था
शराब की बोतल लेकर घर की तरफ़ जा रहा था। रास्ते में पड़ौस में रहने वाले पण्डित जी मिल गए और कहने लगे: भाई, तुम शराब पीते हो, तुम नरक में जाओगे।
इस पर मैंने पूछा: जनाब, लेकिन कोई शराब बेचता है तभी तो मैं ख़रीदता हूँ।उस सुरेश का क्या होगा जो शराब बेचता है?
पण्डित: वो भी नरक की आग में जलेगा।
मैंने फिर पूछा: तो उस रमेश का क्या होगा जो शराब की दूकान के बाहर चिकन बेचता है?
पंडित: वो तो सौ फ़ीसद नरक जायेगा।
मैंने फिर पूछा: और वो नाचने वाली पिंकी?
पंडित: ये सब नरक में जायेंगे।
मैं बोला: फिर क्या दिक़्क़त है नरक जाने में? जब शराब वाला वहां होगा, चिकन वाला वहां होगा और नाचने वाली पिंकी वहां होगी।फिर तो वो स्वर्ग ही हुआ ना।
(पंडित जी तब से मेरे साथ ही बैठे हैं, तीन पेग के बाद सलाद काट रहे हैं। सेल्फी लेने से मना कर रहे हैं।)
Hey There. I found your blog using msn. This is a very well written article. I will make sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I will definitely comeback.
Oh my goodness! an incredible article dude. Thank you However I am experiencing situation with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting identical rss downside? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx