Advice SMSNirankari SMS

परखता तो वक्त है

परखता तो वक्त है
कभी हालात के रूप मे
कभी मजबूरीयों के रूप मे
भाग्य तो बस आपकी
काबिलियत देखता है
जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत करो
आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है…

कुए में उतरने के बाद बाल्टी झुकती है, लेकिन झुकने के बाद भरकर ही बाहर आती है
जीवन भी कुछ इसी तरह है, जो जितना झुकता है वो उतना ही पा कर उठता है

23 thoughts on “परखता तो वक्त है