Heart Touching Poem

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं

“देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं”

******************************

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

सुबह की सैर में कभी चक्कर खा जाते है ..

सारे मौहल्ले को पता है…पर हमसे छुपाते है

दिन प्रतिदिन अपनी खुराक घटाते हैं

और

तबियत ठीक होने की बात फ़ोन पे बताते है.

ढीली हो गए कपड़ों को टाइट करवाते है,

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

किसी के देहांत की खबर सुन कर घबराते है,

और अपने परहेजों की संख्या बढ़ाते है,

हमारे मोटापे पे हिदायतों के ढेर लगाते है,

“रोज की वर्जिश”के फायदे गिनाते है.

‘तंदुरुस्ती हज़ार नियामत “हर दफे बताते है,

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

हर साल बड़े शौक से अपने बैंक जाते है,

अपने जिन्दा होने का सबूत देकर हर्षाते है,

जरा सी बढी पेंशन पर फूले नहीं समाते है,

और फिक्स्ड डिपाजिट  रिन्ऊ करते जाते है,

खुद के लिए नहीं हमारे लिए ही बचाते है.

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

चीज़ें रख के अब अक्सर भूल जाते है,

फिर उन्हें ढूँढने में सारा घर सर पे उठाते है,

और एक दूसरे को बात बात में हड़काते है,

पर एक दूजे से अलग भी नहीं रह पाते है.

एक ही किस्से को बार बार दोहराते है,

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

चश्में से भी अब ठीक से नहीं देख पाते है,

बीमारी में दवा लेने में नखरे दिखाते है,

एलोपैथी के बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट बताते है,

और होमियोपैथी/आयुर्वेदिक की ही रट लगाते है,

ज़रूरी ऑपरेशन को भी और आगे टलवाते है.

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

उड़द की दाल अब नहीं पचा पाते है,

लौकी तुरई और धुली मूंगदाल ही अधिकतर खाते है,

दांतों में अटके खाने को तिली से खुजलाते हैं,

पर डेंटिस्ट के पास जाने से कतराते हैं,

“काम चल तो रहा है” की ही धुन लगाते है.

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

हर त्यौहार पर हमारे आने की बाट देखते है,

अपने पुराने घर को नई दुल्हन सा चमकाते है,

हमारी पसंदीदा चीजों के ढेर लगाते है,

हर छोटी बड़ी फरमाईश पूरी करने के लिए माँ रसोई और पापा बाजार दौडे चले जाते है,

पोते-पोतियों से मिलने को कितने आंसू टपकाते है,

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं..

देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते है..

2 thoughts on “देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं

  • Fantastic goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are just extremely fantastic. I actually like what you have acquired here, certainly like what you’re saying and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still care for to keep it smart. I can’t wait to read much more from you. This is actually a tremendous web site.

    Reply
  • Lovely blog! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am taking your feeds also.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *