Story

Kindness Hindi Story

“एक गरीब लड़का अपनी पढाई पूरी करने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचता था| वह खुद ही मेहनत करके पैसे कमाकर अपनी पढाई करता था| एक दिन सामान बेचते समय रास्ते में बहुत भूख लगी| उसने मन में सोच लिया कि अगला जो भी घर आयेगा वह वहां से कुछ खाना मांग लेगा|

अगले घर पर पहुँचते ही एक औरत ने दरवाजा खोला| खाना मांगने की उस लड़के की हिम्मत ही नहीं हुयी| बस वह सिर्फ एक गिलास पानी ही मांग सका| उस औरत ने उस लड़के की तरफ देखा और वह उसके चेहरे को देखकर समझ गयी कि उसे भूख लगी है| वह अंदर गयी और एक बड़ा गिलास दूध ले आयी| लड़के ने पूरा दूध पिया और महिला से कहा “मैं आपका यह एहसान कैसे चुका सकता हूँ?”

 औरत ने कहा “तुम्हे कुछ भी चुकाने की ज़रूरत नहीं है| मुझे मेरी माँ ने बचपन में सीखाया था कि किसी की मदद के बदले कुछ भी मत लेना|”

यह सुनकर लड़के ने कहा “आपने मेरी बिना किसी स्वार्थ के मदद की है| इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करता हूँ” और वह लड़का महिला की बात से वह बहुत प्रभावित हुआ| और इतना प्रेरित हुआ कि कुछ सालों बाद वह डॉक्टर बन गया|

कई साल बीत गए| अब वह बहुत ही अनुभवी डॉक्टर हो गया था| एक दिन वही महिला बहुत बीमार हो गयी| छोटे-मोटे डॉक्टरों ने इलाज करने से ही मना कर दिया| क्यूंकि उनको महिला की बीमारी का समझ ही नहीं आ पा रहा था| बाद में उस महिला को बड़े शहर के हॉस्पिटल में ले जाया गया| जहाँ उसकी बीमारी का सही इलाज करने के लिए शहर के एक बहुत ही होनहार और अनुभवी डॉक्टर को बुलाया गया| डॉक्टर जैसे ही महिला के पास आया उसने तुरंत उस महिला को पहचान लिया कि यह तो वही महिला है जिसने मुझे एक बार भूखे होने पर दूध पिलाया था| डॉक्टर ने उस महिला सही सम्भव इलाज किया| काफी प्रयास और महिला के सहारे से बीमारी को ठीक करने में मदद मिली|

पूरी तरह से ठीक होने के बाद महिला के पास हॉस्पिटल का बिल आ गया| उस बिल से वह महिला बहुत ही ज्यादा चिंतिंत थी| वह यह सोचकर पहुत ही परेशान हो रही थी कि उसकी पूरी जिंदगीभर की कमाई चली जाएगी| पता नहीं वह आगे कैसे आर्थिक समस्या को झेल पायेगी| आखिर उसने हिम्मत करके बिल को खोला| बिल पढ़ते ही वह आश्चर्यचकित हो गयी क्यूंकि उसमे लिखा हुआ था “आपका बिल एक गिलास दूध से चूका दिया गया है|”

3 thoughts on “Kindness Hindi Story

  • With havin so much content do you ever run into any issues of plagorism or copyright violation? My blog has a lot of completely unique content I’ve either created myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the web without my agreement. Do you know any methods to help reduce content from being stolen? I’d truly appreciate it.

    Reply
  • Hey there! I just wanted to ask if you ever have any trouble with hackers? My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing months of hard work due to no data backup. Do you have any solutions to protect against hackers?

    Reply
  • Good day! Would you mind if I share your blog with my facebook group? There’s a lot of folks that I think would really enjoy your content. Please let me know. Thank you

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *