जिनकी भाषा में सभ्यता होती है
उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है
बहुत से लोग आपको जानते हैं
परंतु कुछ ही आपको समझते है
दो पल के गूस्से से
प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता हैं
होश जब आता हैं तो वक्त निकल जाता है
इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी
स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं
Pretty! This was a really wonderful post. Thank you for your provided information.