अभिमान तब आता है जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है
अभिमान तब आता है जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,
और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है, कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है
“सम्बन्ध “वर्षा जैसा नहीं होना चाहिए, जो बरसकर खत्म हो जाय।
* बल्कि “सम्बन्ध ” हवा की तरह होना चहिये, जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो।
श्रेष्ठ वही है जिसमें.दृढ़ता हो, जिदनहीं.बहादुरी हो, जल्दबाजी नहीं.
दया हो, कमजोरी नहीं.ज्ञान हो, अहंकार नहींकरूणा हो, प्रतिशोध नहीं निर्णायकता हो,असमंजस नहीं.*
उन लोगों के जीवन में आनंद और शांति कई गुना बढ़ जाती है,
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा दोनों में एक जैसा रहना सीख लिया हो।
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,पर मैं बेईमान नहीं।
मैं सबको अपना मानता हूँ,सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं।
एक शौक है शान से जीने का,कोई और मुझमें गुमान नहीं।
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ, वैसा तो मैं इंसान नहीं।
जीवन मे श्वास और विश्वास कीएक समान जरूरत होती हैंश्वास खत्म तो*
जिंदगी का अंत औरविश्वास खत्म तोसम्बन्धो का अंत
If some one wants to be updated witth most recent technologies after that he must
be pay a visit this website aand be up to date everyday. https://www.waste-ndc.pro/community/profile/tressa79906983/
I enjoy your writing style truly loving this site.
Regards for helping out, excellent info. “If at first you don’t succeed, find out if the loser gets anything.” by Bill Lyon.
I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this web site. Thanks , I will try and check back more frequently. How frequently you update your site?