मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
यही जीवन का सत्य है एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता।
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना।
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तब तक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है ।
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता ।
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…