कभी कभी छोटा आदमी भी बड़ा काम कर जाता है |
झुक के जीना सीखो ताकि
दूसरों के आशीर्वाद भरे हाथ
सहजता से आपके सिर तक पहुँच सकें
बिना झुके विवाद मिलेगा आशीर्वाद नहीं
रेत में गिरी हुई चीनी
चींटी तो उठा सकती है
पर हाथी नहीं इसलिए
छोटे आदमी को छोटा ना समझें
कभी कभी छोटा आदमी भी
बड़ा काम कर जाता है
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि
सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ
उसकी सोच हमसे अलग है
उस दिन जीवन से
दुःख समाप्त हो जायेंगे
बड़प्पन वह है जो पद से नहीं
संस्कारों से प्राप्त होता है